आज मेघालय में दो सार्वजनिक सभाओं को संबाेधित करेंगे राजनाथ सिंह

 केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आज मेघालय में दो सार्वजनिक सभाओं को संबाेधित करेंगे;

Update: 2018-02-19 14:16 GMT

शिलांग।  केन्द्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह आज मेघालय में दो सार्वजनिक सभाओं को संबाेधित करेंगे।

 सिंह ने एक टवीट् कर कहा “ प्रचार अभियान के लिए मेघालय जा रहा हूं और साेंगसाक तथा गाराे पर्वतीय क्षेत्र में दक्षिणी तुरा में दो जनसभाओं को संबोधित करूंगा। ”

Going to Meghalaya on election campaign. Shall address two public meetings at Songsak and South Tura in Garo Hills region. @BJP4Meghalaya

— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 19, 2018


 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मुकुल संगमा इन विधानसभा चुुनावाें में साेंगसाक विधानसभा सीट से चुनाव लड रहे है और दूसरी सीट अमपाती है जहां से वह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

राज्य में 27 फरवरी काे मतदान होना है और यहां की 60 सीटों पर भाजपा ने 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

मतगणना का काम तीन मार्च को होगा।

Full View

Tags:    

Similar News