राजनाथ सिंह अपनी सास की अंतिम यात्रा में शामिल हुए

 केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यहां अपनी सास की अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा मणिकर्णिका घाट पर श्रद्धाजलि अर्पित करने के बाद दिल्ली लौट गए;

Update: 2018-04-30 14:21 GMT

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज यहां अपनी सास की अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा मणिकर्णिका घाट पर श्रद्धाजलि अर्पित करने के बाद दिल्ली लौट गए।

श्री सिंह कल मिर्जापुर में विंध्याचल मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे तभी सास समुद्री देवी के निधन की सूचना उन्हें मिली और वह वहां से दर्शन किये बगैर लौट आये।

श्रीमती समुद्री देवी का कल अस्वस्था के कारण निधन हो गया था। वह 93 वर्ष की थी1 उन्होंने यहां मोदीनगर के बेलवाटिका स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली।

श्री सिंह के छोटे बेटे एवं नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक पंकज सिंह सहित अन्य नाते-रिश्तेदारों के अलावा बड़ी संख्या में लोग उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Tags:    

Similar News