विधायक हत्याकांड में RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह दोषी करार

 झारखंड में हजारीबाग की एक अदालत ने विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के महाराजगंज से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया;

Update: 2017-05-18 14:20 GMT

हजारीबाग। झारखंड में हजारीबाग की एक अदालत ने विधायक अशोक सिंह हत्याकांड में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और बिहार के महाराजगंज से पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह समेत तीन लोगों को दोषी करार दिया जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। 

अदालत ने 22 साल पुराने हत्या के इस मामले में श्री सिंह के अलावा उनका भाई दीनानाथ सिंह और पूर्व मुखिया रितेश सिंह को दोषी करार दिया । अदालत से दोषी करार दिये जाने के बाद श्री सिंह के साथ अन्य दोनों को जेल भेज दिया गया । इस मामले में 23 मई को सजा सुनायी जायेगी ।

Tags:    

Similar News