​​​​​​​ बजट सत्र में राजनाथ काे उम्मीद विपक्ष करेगा सहयोग

संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी की भेंट चढ़ जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विश्वास व्यक्त किया कि आगामी बजट सत्र में विपक्ष पूरा सहयोग करेगा और सदन सुचारू रूप से चलेगा ।;

Update: 2017-01-03 14:28 GMT

नयी दिल्ली।  संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी की भेंट चढ़ जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज विश्वास व्यक्त किया कि आगामी बजट सत्र में विपक्ष पूरा सहयोग करेगा और सदन सुचारू रूप से चलेगा ।

 सिंह ने यहां मीडियाकर्मियों के साथ संवाद में कहा कि यदि किसी मुद्दे को लेकर विपक्ष ने शीतकालीन सत्र में असहयोग किया तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह हमेशा ऐसा ही करेगा। बजट सत्र के सुचारू रूप से चलने के लिए विपक्ष से बातचीत के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि बातचीत चलती रहती है ।

उल्लेखनीय है कि 16 नवंबर को शुरू हुए शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी । नोटबंदी के मुद्दे को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में ही विपक्ष ने लगातार भारी हंगामा किया जिससे लगभग पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ गया था । 
 

Tags:    

Similar News