फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में काम करेंगे राजकुमार राव

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते;

Update: 2020-03-09 13:19 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में काम करते नजर आ सकते हैं।
वर्ष 2018 में प्रदर्शित सुपरहिट फिल्म 'बधाई हो’ में आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि अब इस फिल्म का सीक्वल बनाया जा रहा है। फिल्म के सीक्वल का निर्देशन अमित शर्मा की जगह हर्षवर्धन कुलकर्णी निर्देशित करेंगे।

चर्चा है कि ‘बधाई हो 2’ में आयुष्मान खुराना की जगह राजकुमार राव नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल मई-जून से फ्लोर पर चली जाएगी। गौरतलब है कि ‘बधाई हो’ में आयुष्मान के साथ नीना गुप्ता, सान्या मल्होत्रा और गजराज राव भी अहम किरदार में थे।


Full View

Tags:    

Similar News