'मेड इन चाइना' में राजकुमार राव अभिनय करेंगे

निर्देशक मिखिल मुसाले के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेड इन चाइना' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव अभिनय करेंगे;

Update: 2018-06-16 14:04 GMT

 मुंबई । निर्देशक मिखिल मुसाले के निर्देशन में बन रही फिल्म 'मेड इन चाइना' में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव अभिनय करेंगे। मुसाले की फिल्म 'रोंग साइड राजू' को गुजराती भाषा में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है। मुसाले मैडोक फिल्म्स निर्माण से बॉलीवुड में पदार्पण कर रहे हैं। इसकी शूटिंग अहमदाबाद और चीन में होगी।

'मडोक फिल्म्स' के दिनेश विजन ने एक बयान में कहा, "राजकुमार के साथ मैंने सबसे पहले 'स्त्री' में काम किया। मैं हमेशा से जानता था कि वह एक अच्छा अभिनेता है, लेकिन फिल्म में उनके अभिनय ने मुझे बोल्ड कर दिया।"

उन्होंने कहा, "'स्त्री' के समय ही मैंने राजकुमार को 'मेड इन चाइना' की कहानी सुनाई और उन्होंने तुरंत हां बोल दिया।"

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री पर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

इस फिल्म में गुजरात के एक संघर्षशील व्यापारी की कहानी बताई गई है। इसमें उसके एक सफल उद्यमी बनने का सफर दिखाया गया है।

फिल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है।
 

Tags:    

Similar News