राजकुमार ने शेयर किया 'मेड इन चाइना' का पहला गाना

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' का पहला गाना 'ओढ़नी' अब रिलीज हो गया है।  "यह रहा हमारा पहला गाना हैशटैग ओढ़नी उड़ी उड़ी जाए।";

Update: 2019-09-24 17:06 GMT

मुंबई । बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव की आगामी फिल्म 'मेड इन चाइना' का पहला गाना 'ओढ़नी' अब रिलीज हो गया है।  "यह रहा हमारा पहला गाना हैशटैग ओढ़नी उड़ी उड़ी जाए।"

निरेन भट्ट और जिगर सरैया के शब्दों को सचिन और जिगर ने संगीत से सजाया है और दर्शन रावल व नेहा कक्कड़ ने इसे अपनी आवाज दी है।

आने वाली कॉमेडी फिल्म के इस गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया ने रिलीज किया है जिसमें मौनी रॉय भी हैं।

मिखिल मुसाले द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा निर्मित इस फिल्म की कहानी 35 वर्षीय एक गुजराती उद्यमी के इर्द-गिर्द घूमती है।

Full View

Tags:    

Similar News