राजकुमार हिरानी ने जारी किया 'संजू' का दूसरा पोस्टर
फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है;
मुंबई। फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है। फिल्म के पहले पोस्टर में संजय दत्त के विभिन्न अवतारों में रणबीर कपूर की झलक देखने मिली थी, तो नया पोस्टर कुछ हटके है।
ट्विटर पर पोस्टर साझा करते हुए राजकुमार हिरानी ने कहा, "रणबीर सा संजू। जब वह 2016 में जेल से बाहर आए थे। उनकी पूरी कहानी 29 जून को।"
Ranbir as #Sanju! When he came out of Jail in 2016. Watch his complete story on June 29. #RanbirKapoor #RajkumarHiraniFilms @VVCFilms @foxstarhindi pic.twitter.com/qr9JTMEZu0
फिल्म के इस दूसरे पोस्टर में रणबीर कपूर की क्लोजअप छवि में वह बिल्कुल संजय दत्त जैसे नजर आ रहे हैं।
राजकुमार हिरानी द्वारा लिखित और निर्देशित बायोपिक में रणबीर कपूर, मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे कलाकार हैं।
फिल्म 29 जून 2018 को रिलीज होगी।