राजीव त्यागी का अंतिम संस्कार संपन्न
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का गुरुवार यहां हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2020-08-13 16:03 GMT
गाजियाबाद । कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का गुरुवार यहां हिंडन श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
श्री त्यागी का बुधवार को हृदयगति रुक जाने से निधन हो गया था।
उनके बड़े पुत्र इंशात ने जैसे ही अपने पिता को मुखाग्नि दी श्मशान घाट पर सभी मौजूद दिवगंत नेता के मित्रों और शुभचिंतकों की आंखें नम हो गईं।
इससे पहले उनका पार्थिव शरीर उनके आवास 16बी-227 निकट गंगा कॉम्पलेक्स वसुंधरा से सुबह 10:00 बजे हिंडन शमशान घाट लाया गया जहां उनके मित्रों और अन्य गणमान्य लोगों ने दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।