राजिम पुलिस जन मित्र रक्षा समिति का गठन
गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में राजिम शहर में सतनामी पारा में पुलिस जन मित्र रक्षा समिति का गठन;
राजिम। गरियाबंद पुलिस अधीक्षक एमआर आहिरे, अति. पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर के मार्गदर्शन में राजिम थाना प्रभारी विकास बघेल के नेतृत्व में राजिम शहर में सतनामी पारा में पुलिस जन मित्र रक्षा समिति का गठन किया गया।
कार्यक्रम में मोहल्लेवासीयो को विभिन्न प्रकार के ठगी एवं अपराधो से दूर रहने की सलाह देते हुए उनकी समस्याओं को सुने।
थाना प्रभारी श्री बघेल ने चिटफंड कम्पनियों से बचने की सलाह दी। सायबर क्राईम फेसबुक, व्हाटस एप्प व अपने मोबाईल का उपयोग सावधानी पूर्वक करे, ठगी के शिकार होने से बचे।
मोहल्लेवासियों को जानकारी देते हुए श्री बघेल ने बताया कि एटीएम फ्राड, एटीएम ब्लाक होने का कॉल आता है किसी को ओटीपी नंबर न बतावे व अपना कार्ड नंबर किसी को न देवे।। यातायात नियमो की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाए, पुलिस कार्यवाही से डरे नही।
मानव तस्करी व गुम इंसान दस्तयाबी के प्रति भी जागरूक किया गया। बाहरी व अनजान व्यक्तियों से सावधान रहने की हिदायत दी गई। नशे के दुष्परिणाम के बारे में अवगत कराते हुए जन जागरूकता लाने नशा मुक्ति हेतु प्रेरित किया।
महिलाओं एवं छात्राओं से संबंधित अपराध में पुलिस को सूचित करने कहा गया। गुड टच, बैड टच व बाल अपराध पॉस्को एक्ट के संबंध में जानकारी दी गई।
ईनाम कूपन, ईनामी विज्ञापन व विभिन्न प्रकार के ठगी से बचने की सलाह दी गई। टावर लगाने के नाम पर ठगी, चेहरा पहचानने के नाम पर ठगी, लकी नंबर की ठगी, आपके नाम से कार ईनाम के नाम से ठगी से बचने की भी सलाह उपस्थित लोगों को दी गई।
इस अवसर पर पुलिस जन मित्र रक्षा समिति के सदस्य राकेश माण्डरे, ओमप्रकाश आडिल, सुमीत बारले, महेश कुमार महिलॉगे, मनिष कोसरे, संजय कुमार, सागर कोसरे, रामलाल, सियाराम, उत्तम कुमार, मनोज कुमार, राजु निराला सहित पुलिस स्टॉफ प्रधान आरक्षक विश्वास पात्रे, आरक्षक भुपेन्द्र दीवान, भुपेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।