राजस्थान में राजेंद्र राठौर नए नेता प्रतिपक्ष, पूनिया उपनेता

भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र सिंह राठौर को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को रविवार को हुई प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया;

Update: 2023-04-02 22:11 GMT

जयपुर। भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र सिंह राठौर को राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया को रविवार को हुई प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया। पार्टी मुख्यालय में हुई बैठक में अब तक उपनेता प्रतिपक्ष रहे राठौड़ को सर्वसम्मति से नए प्रदेश अध्यक्ष सी.पी. जोशी, प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश महासचिव संगठन चंद्रशेखर सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में राठौड़ ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ-साथ राज्य के नेताओं को धन्यवाद दिया।

राठौड़ को नेता प्रतिपक्ष बनाकर बीजेपी ने राजपूत समुदाय को रिझाने की कोशिश की है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि पूनिया को उपनेता बनाकर जाट समुदाय को शांत करने का प्रयास किया गया।

इसके अलावा बीजेपी ने जोशी को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाकर ब्राह्मण समुदाय तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश की थी।

पार्टी के एक कार्यकर्ता ने नई नियुक्तियों को शानदार पहल करार दिया।

Full View

Tags:    

Similar News