राजस्थान : थाना प्रभारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
टीम ने थाना प्रभारी के पास से दस हजार रुपए बरामद कर लिए, इसके बाद थानाप्रभारी के घर पर भी तलाशी ली;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-02 16:30 GMT
जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने दौसा जिले में सलेमपुर थानाप्रभारी उपनिरीक्षक राम किशोर को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते आज गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो सूत्रों के अनुसार आरोपी थानाप्रभारी को दौसा जिले की महवा तहसील के जलालपुर निवासी परिवादी शराब ठेकेदार हाकिम सिंह से महीना वसूली के रुप में दस हजार रुपए की रिश्वत लेने पर ब्यूरो टीम ने गिरफ्तार किया।