राजस्थान :प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-30 13:53 GMT
जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय नगर थाना क्षेत्र में आज तड़के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने से लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया।
सूचना पर मौके पर पहुंची दमकलों ने अथक मेहनत के बाद आग पर पर काबू पाया।
थानाधिकारी जयचंद ने बताया कि मालवीय नगर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में मेहता ग्रुप की प्लास्टिक फैक्ट्री में आज तड़के धुआं उठता देख आसपास के नागरिकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि पुलिस के माैके पर पहुंचने तक आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि आग के कारण पहली मंजिल पर रखा प्लास्टिक का सामान बुरी तरह से जल गया।
उन्होंने बताया कि प्रांरभिक जांच में आग शार्ट सर्कट से लगी है ओर नुकसान का जायजा लिया जा रहा है। आग लगने की सूचना पर फैक्ट्री मालिक भी मौके पर पहुंच गये।