राजस्थान : पानी की टंकी से कूदकर महिला ने दी जीन
राजस्थान में उदयपुर शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में वीआईपी कॉलानी में आज दोपहर के समय एक महिला ने पानी की टंकी में कूदकर आत्महत्या
By : एजेंसी
Update: 2019-06-27 16:25 GMT
उदयपुर। राजस्थान में उदयपुर शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में वीआईपी कॉलानी में आज दोपहर के समय एक महिला ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस के मूताबित हिरणमगरी सेक्टर नौ स्थित सांसद कॉलोनी में पानी की टंकी पर जाकर एक महिला ने छलांग लगा दी।
महिला की मौके पर ही मौत हो गयी। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया तथा एम बी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।
पुलिस के मूताबित महिला की आयु करीब 45 वर्ष है, जिसकी शिनाख्तगी के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।