राजस्थान :करंट की चपेट में आने से दो की मौत ,तीन अन्य झुलसे 

 राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में आज घर की सफाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गये;

Update: 2018-04-09 16:50 GMT

जयपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल थाना क्षेत्र में आज घर की सफाई करते समय करंट की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य झुलस गये ।

हादसे में झुलसे तीनों युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के ठीकरिया गांव में आज सुबह लालाराम जाट के यहां शादी की तैयािरयों के लिये घर की सफाई के तहत दो युवक लोहे की सीढी पर चढकर पुताई कर रहे थे तभी सीढी सामने लगे बिजली के तारों से टकरा गयी जिसके कारण वीर सिंह और अमन करंट लगने से नीचे गिर गये। उन्हें बचाने के लिये आये परिवार के तीन अन्य लोग भी करंट की चपेट में आ गये ।

हादसे के बाद अन्य लोगों ने पांचो को करंट से छुडाकर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और शेष तीन का उपचार शुरू कर दिया।

हादसे के कारण शादी की खुशियां मातम में बदल गई। चिकित्सकों द्वारा दो युवकों को मृत घोषित करते ही परिवार वालों का आक्रोश बढ़ गया।

वे चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे और दोनों मृतकों को जीवित समझकर जबरन अस्पताल से एंबुलेंस के जरिये ले गए।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और हालात की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

 

Tags:    

Similar News