राजस्थान: शराब पीकर अभद्रता करने वाले सिपाही को जेल
राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल को थानेदार से अभद्रता के आरोप में जेल भेज दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-27 10:29 GMT
अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के रैणी थाने में कार्यरत एक कांस्टेबल को थानेदार से अभद्रता के आरोप में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रैणी थाने के कांस्टेबल उपेन्द्र ने थानेदार से शराब पीकर अभ्रदता करने के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां उसे जेल भेजने के आदेश दिए।
रैणी थाने के थानेदार मुकुट बिहारी शर्मा ने बताया कि थाने में कार्यरत कांस्टेबल उपेन्द्र द्वारा देर रात शराब पीकर थाना परिसर में अभद्रता की जिस पर कांस्टेबल को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर सोमवार को राजगढ तहसीलदार की कोर्ट के समक्ष किया गया जिस पर न्यायालय राजगढ़ तहसीलदार ने कांस्टेबल को जेल भेजने के आदेश दिए।