राजस्थान : अवैध बजरी ले जाते छह लोग गिरफ्तार
राजस्थान में भरतपुर जिले में हलैना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बजरी ले जाते तीन ट्रकों को जब्त करके छह लोगों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-07 16:49 GMT
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में हलैना थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध बजरी ले जाते तीन ट्रकों को जब्त करके छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
थानाप्रभारी पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि मुखबिर से जानकारी मिली कि सवाई माधोपुर से बनास नदी से तीन ट्रकों में अवैध बजरी का खनन करके ले जाई जा रही है।
इस पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 21 जयपुर-आगरा मार्ग पर सुबह मोलोनी गांव और हलैना पर नाकाबंदी करवाई।
तीनों ट्रकों को आते देख पुलिस दल ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वे मोलोनी गांव में नाकाबंदी तोड़कर भाग निकले।
इस पर कुछ किलोमीटर तक पीछा करके हलैना में तीनों ट्रकों को पकड़कर उसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस उनसे पूछताछ कर जा रही है।