राजस्थान :शराब के ठेके पर गोलीबारी, दो सेल्समेन घायल

राजस्थान के झुंझुनूं जिला स्थित सिंघाना थाना इलाके के कुठानिया गांव में कल देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे शराब ठेके के दो सेल्समैन घायल हो गये;

Update: 2018-03-12 14:06 GMT

जयपुर । राजस्थान के झुंझुनूं जिला स्थित सिंघाना थाना इलाके के कुठानिया गांव में कल देर रात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिससे शराब ठेके के दो सेल्समैन घायल हो गये।

वारदात में घायल हुये दोनों सैल्समेनों को देर रात को ही जयपुर के लिये रेफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार दोनों सैल्समेनों के जांघ में गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार बदमाशों द्वारा की गयी गोलीबार से तीन गोलियां दो सेल्समैन को लगी। पुलिस के अनुसार प्रांरभिक जांच में ठेके को बंद करने के मुददे पर विवाद चल रहा था।

कुछ दिन पहले ही देवता निवासी चीकू गुर्जर ने सेल्समैनों को यह ब्रांच बंद करने के लिए धमकी दी थी। बताया जाता है कि रात करीब आठ बजे सेल्समैन रामावतार और महेंद्र ठेके पर बैठे हुए थे।

इसी दौरान चीकू गुर्जर अपने तीन अन्य साथियों के साथ दो बाइक पर आया और बिना कुछ बातचीत किए फायरिंग शुरू कर दी। इनमें से रामावतार को दो गोली पैरों में लगी। वहीं महेंद्र को भी एक गोली लगी । पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी करा रखी है।

 

Tags:    

Similar News