राजस्थान: कैदी ने पेड़ पर चढ़कर किया हंगामा

राजस्थान के कोटा केंद्रीय कारागार में अपने को रिहा करने की मांग को लेकर ट्रायल पर जेल में बंद एक कैदी ने पेड़ पर चढ हंगामा किया;

Update: 2017-08-22 17:28 GMT

जयपुर।  राजस्थान के कोटा केंद्रीय कारागार में अपने को रिहा करने की मांग को लेकर ट्रायल पर जेल में बंद एक कैदी ने पेड़ पर चढ हंगामा किया । कैदी के पेड़ पर चढने की सूचना पर जेल प्रशासन सकते में आ गया और उसे उतारने के लिये हर संभव प्रयास किया लेकिन असफल रहने और किसी अप्रिय की आशंका में पेड़ के नीचे जाल भी लगा दिया।

जेल अधीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि ट्रायल पर बंद देवेन्द्र नामक एक कैदी आज सुबह बैरक खुलने के बाद जेल में ही लगे एक पेड़ पर चढ गया । इसकी जानकारी मिलने पर प्रशासन की ओर से उसे समझाईश दी गयी लेकिन उसे वह अनुसूनी करता रहा ।

उन्होंने बताया कि कैदी द्वारा पेड़ से जान देने की आंशका के चलते पेड़ के चारों ओर जाल भी बांध दिया गया । उन्होंने बताया कि कैदी द्वारा नीचे नहीं उतरने पर अग्निशमन दल की टीम को मौके पर बुलाया गया उन्होंने भी उसे उतारने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं उतरा जिस पर अग्निशमन दल के दो सदस्य गौरीशंकर कश्यप और चंगेज खान पेड़ पर चढे ओर दस मिनट तक उसे समझाइ्श दी ।

असफल रहने पर दोनों ने उसे जाल पर गिराने का प्रयास भी किया लेकिन कैदी ने पेड़ पर अपनी पकड़ सख्त कर ली ।लगभग तीन घंटे तक पेड़ पर चढे कैदी ने बाद में जेल में ही बंद दीनू नामक एक कैदी को पेड़ पर बुलाया और उससे बात करने के बाद वह पेड़ से उतरा तब जेल प्रशासन ने राहत की सांस ली।जेल अधीक्षक ने बताया कि देवेन्द्र शराब तस्करी के मामले में ट्रायल पर बंद है और वह मानसिक रूप से बीमार भी है।
 

Tags:    

Similar News