राजस्थान : सूरतगढ़ में मिला पाकिस्तानी गुब्बारा
राजस्थान में गंगानगर जिले के सीमावर्ती सूरतगढ़ में आज एक पाकिस्तानी सजावटी गुब्बारा पड़ा मिला;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-02 03:12 GMT
गंगानगर। राजस्थान में गंगानगर जिले के सीमावर्ती सूरतगढ़ में आज एक पाकिस्तानी सजावटी गुब्बारा पड़ा मिला।
पुलिस ने बताया कि किशनपुरा क्षेत्र में खुशाल सिंह के खेत में साढ़े दस बजे एक गुब्बारा उड़ते हुए खेत में आ गिरा। इसका पता चलने पर सिटी थाना से पुलिसकर्मी खेत में गये और गुब्बारा उठा लाये। पुलिस ने बताया कि यह एक सजावटी गुब्बारा है, इसमें कुछ भी संदेहजनक नहीं है। पिछले मंगलवार को भी जिले के रावला थाना क्षेत्र में ऐसा ही एक सजावटी गुब्बारा मिला था।