राजस्थान :कनिष्ठ लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरों ने राजस्थान रोड़वेज आगार जयपुर में सामान्य शाखा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक मनोज शर्मा को आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया;

Update: 2018-04-25 18:03 GMT

जयपुर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यरों ने राजस्थान रोड़वेज आगार जयपुर में सामान्य शाखा में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक मनोज शर्मा को आज दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो महानिरीक्षक सचिन मित्तल ने बताया कि संविदा पर काम कर रहे परिवादी अजीत कुमार राटा एवं मुकेश ने एसीबी में शिकायत दी कि कनिष्ठ लिपिक मनोज शर्मा परिवादी से सारथी बस योजना के अंतर्गत परिचालक पद से कार्यमुक्त होने के बाद इनकी पूर्व में जमा अमानत राशि दिलवाने की एवज में रिश्वत की मांग कर रहा है। 

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर शहर दि्तीय के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देशराज यादव के नेतृत्व में इसके सत्यापन के बाद मनोज शर्मा को दो हजार रुपए रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। 

Tags:    

Similar News