राजस्थान : ससुराल वालों ने करंट लगाकर की बहू की हत्या
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला थाना क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र की महिला की ससुराल में संदिग्ध हालात में मृत्यु
By : एजेंसी
Update: 2019-07-15 13:27 GMT
श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गोलूवाला थाना क्षेत्र में एक अधेड़ उम्र की महिला की ससुराल में संदिग्ध हालात में मृत्यु हो जाने पर उसकी करंट लगाकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया है।
थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने आज कहा कि मृतक परमजीत कौर (40) का आज सरकारी हस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है।
परमजीतकौर के पिता दर्शन सिंह ने अपने दामाद दिलीपसिंह, उसके भाई गुरमीतसिंह और उसकी बहन फूलादेवी पर धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
दर्शनसिंह ने कहा है कि उसकी पुत्री परमजीतकौर को उसका पति, देवर और ननंद उसकी काफी तंग परेशान करते थे। कल उन्होंने उसकी पुत्री की करंट लगाकर हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि हत्या का कारण सामने नहीं आया है। मामले की जांच की जा रही है।