राजस्थान : एक करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद
राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी और धोरीमन्ना थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो ट्रकों से लगभग एक करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद;
जयपुर। राजस्थान में बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी और धोरीमन्ना थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो ट्रकों से लगभग एक करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की है।
पुलिस के आधिकारिक ने आज कहा कि कल रात इत्तिला मिलने पर पुलिस दल ने मेगाहाइवे पर रामजी का गोल पर खड़े एक ट्रक की जांच की तो उसमें हरियाणा में निर्मित अवैध शराब के 1260 कार्टून बरामद हुए। पुलिस ने चालक सुखराम विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने कहा कि एक ट्रक ट्रेलर धोरीमन्ना होता हुआ सांचोर की ओर जा रहा था कि पुलिस की नाकाबंदी देखकर लौट गया। इस पर पुलिस ने बाछड़ा गांव में नाकाबंदी करके ट्रक ट्रेलर को रोक लिया।
उसकी तलाशी ली गई तो उसमें 1264 कार्टून अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। चालक भामाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ट्रकों से बरामद शराब की कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।