राजस्थान : हाउस से मिली 20 लाख की अवैध शराब बरामद

राजस्थान में उदयपूर शहर के समीप दरोली गांव में आबकारी विभाग ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 20 लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब बरामद;

Update: 2019-07-02 14:53 GMT

उदयपुर। राजस्थान में उदयपूर शहर के समीप दरोली गांव में आबकारी विभाग ने एक फार्म हाउस पर छापा मारकर 20 लाख रूपये मूल्य की अवैध शराब बरामद करी।

आबकारी विभाग के उपअधीक्षक राजेन्द्रसिंह जैन ने कहा कि विभाग की दो टीमों ने कल देर रात्रि दरोली सरपंच प्रकाश ड़ांगी के फार्म हाउस पर छापा मारकर हरियाणा निर्मित विभिन्न ब्रांड की अवैध शराब के पांच सौ से अधिक कार्टन बरामद किये। सूत्रों के मूताबित बरामद शराब का बाजार मूल्य लगभग 20 लाख रूपये है।

उन्होंने कहा कि फार्म हाउस में दो कमरो को तस्करी के लिए लायी गयी शराब का गोदाम बनाया हुआ था।

शराब हरियाणा से यहां लाकर एकत्रित की जाती थी और फिर यहां से गुजरात और अन्य जगहों पर सप्लाई की जाती थी।

उन्होंने कहा फार्म हाउस का मालिक प्रकाश डांगी अभी फरार है उसकी तलाश जारी रही है।

Full View

Tags:    

Similar News