राजस्थान सरकार ने विद्यालयों में 3290 ‘उजियारी पंचायत’ घोषित
राजजस्थान सरकार ने राज्य के राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन वाली 3 हजार 290 पंचायतों को उजियारी पंचायतें घोषित किया;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-28 17:28 GMT
जयपुर । राजस्थान सरकार ने राज्य के राजकीय विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन वाली 3 हजार 290 पंचायतों को उजियारी पंचायतें घोषित किया है।
शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज यहां बताया कि ‘ड्राप आउट फ्री’ पंचायत के रूप में इन पंचायतों को ‘उजियारी पंचायत’ घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों में चलाए गए नामांकन अभियान के तहत माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत 50 लाख के करीब नामांकन होने जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में तेजी से किए जा रहे विकास कार्यों और राजकीय विद्यालयों में दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के कारण अब अभिभावक निजी की बजाय राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों को प्रवेश दिलाने के लिए अधिक उत्सुक हो रहे हैं।