राजस्थान सरकार ने किसानों के कर्जमाफी ड्राफ्ट को दी मंजूरी

कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफी के ड्राफ्ट को मंजूरी देने, चुनाव के समय की गई जन घोषणाओं को सरकारी दस्तावेज बनाने सहित कई निर्णय किये हैं;

Update: 2018-12-29 15:04 GMT

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज माफी के ड्राफ्ट को मंजूरी देने, चुनाव के समय की गई जन घोषणाओं को सरकारी दस्तावेज बनाने सहित कई निर्णय किये हैं।

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ये निर्णय लिये गये। बैठक में किसानों का कर्जमाफी के ड्राफ्ट का अनुमोदन किया गया। बैठक में किसानों को कर्जमाफी का शीघ्र फायदा पहुंचाने पर चर्चा की गई। 

इसी तरह चुनाव के समय किये जन घोषणा पत्र के 418 बिन्दुओं को सरकारी दस्तावेज बनाने का निर्णय किया गया। अब इन दस्तावेजों के तहत सरकारी योजना बनाकर काम किया जायेगा। बैठक में सरकार के सौ दिन के काम की कार्ययोजना पर भी चर्चा हुई। 

बैठक समाप्त होने के बाद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मंत्रिमंडल में चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने चुनाव के समय किये वायदे जनघोषणाओं को सरकारी दस्तावेज बनाने के आदेश दिये गये हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किये वायदों में कर्जमाफी की घोषणा कर वायदे पूरे करने की शुरुआत कर दी गई हैं और अब इसी तरह शेष वायदों को भी एक के बाद एक पूरे करने का प्रयास किया जायेगा1 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव के समय नारा दिया था कि राजस्थान बदलेगा और अब जिस तरह से शुरुआत की गई है उससे अब राजस्थान बदलता नजर आयेगा। 

Full View

Tags:    

Similar News