पर्यटन क्षेत्र में राजस्थान को मिले दो राष्ट्रीय अवार्ड
राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो राष्ट्रीय अवार्ड मिले है और यह अवार्ड बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में दिये गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-23 15:55 GMT
जयपुर। राजस्थान को पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दो राष्ट्रीय अवार्ड मिले है और यह अवार्ड बेंगलुरु में आयोजित तीन दिवसीय इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में दिये गए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजस्थान को यह अवार्ड हेरिटेज डेस्टिनेशन ऑफ ईयर और बेस्ट डेस्टिनेशन प्रमोशन श्रेणियों में मिले है।
ट्रैवल मार्ट में राजस्थान का स्टॉल आकर्षण का केन्द्र रहा।
प्रतिभागियों ने विश्व पर्यटन नक्शे पर राजस्थान की जबर्दस्त उपस्थिति को सराहा और कहा कि देश-विदेश का हर पर्यटक अपने जीवन मे बार बार राजस्थान की सैर पर आना चाहता है। मार्ट में राजस्थानी साहित्य का भी वितरण किया गया।