राजस्थान: रेल से कटकर एक व्यक्ति की मृत्यु
राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में रेलवे अंडर ब्रिज के निकट आज रेलगाडी से कटकर एक व्यक्ति की मौत;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-28 16:50 GMT
झुंझुनू। राजस्थान में झुंझुनू जिले के चिड़ावा कस्बे में रेलवे अंडर ब्रिज के निकट आज रेलगाडी से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी।
सूत्रों के मूताबित गाड़ी संख्या 59727 झुंझुनू से चिड़ावा आ रही थी। इसी दौरान रेल गाड़ी के स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही अंडर ब्रिज के पास रघुनाथपुरा, मलसीसर निवासी शीशराम पुत्र हीरालाल ट्रेन के सामने छलाग लगा दी।
ट्रेन के नीचे आने से शीशराम सिर कट गया तथा उसकी बॉडी को गाड़ी काफी दूर घसीटते हुए ले गई।
घटना की जानकारी पर चिड़ावा थानाधिकारी सन्दीप शर्मा ने मौके पर पहुंचे और क्षत-विक्षप्त शव को नगरपालिका के वाहन में डालकर अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
सूत्रों के अनुसार मृतक युवक का चिड़ावा में ससुराल है और उसकी ससुराल वालों से अनबन चल रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।