राजस्थान : नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, हत्या का मामला दर्ज

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत;

Update: 2019-07-09 13:31 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के भिरानी थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता की ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने पर मृतका के पति, सास-ससुर और ननद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। 

पुलिस आज बताया कि गांधीबड़ी गांव में विवाहित कांता (25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई थी। इसका पता चलने पर हरियाणा के समीपवर्ती सिरसा जिला में बड़ागुढा थाना अंतर्गत छतरिया गांव निवासी उसका पिता कृष्णलाल जाट रिश्तेदारों एवं परिवारजनों के साथ गांधीबड़ी गांव बेटी के ससुराल पहुंचा। बाद में कृष्णलाल ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि को कांता को पीहर से और दहेज न लाकर देने पर ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहे। 

उसने कहा कि सोमवार को सुबह कांता ने फोन करके अपने भाई राजकुमार को कहा कि पति, सास ससुर और ननद उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर रहे हैं।

वह पिता को लेकर उसके ससुराल आ जाए। कृष्णकुमार जाट के मूताबित जब वे गांधीबड़ी पहुंचे तो कांता की मौत हो चुकी थी।

उसकी गर्दन पर उंगलियों के दबाव के निशान थे। मुंह में से कीटनाशक दवा की बदबू आ रही थी। ससुराल वालों ने कहा कि उसने जहर पी लिया।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 304-बी, 498-ए के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News