राजस्थान के मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात, विकास संबंधी मुद्दों पर हुई चर्चा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की;
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण उपलब्धि, ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता पर उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री को राजस्थान के सहकारी क्षेत्र में प्रगति और नवाचारों के बारे में भी जानकारी दी। चर्चा में मुख्य पहलों में पैक्स का कम्प्यूटरीकरण, म्हारो खाता म्हारो बैंक, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना और सहकार से समृद्धि अभियान शामिल थे।
उन्होंने अमित शाह को राजस्थान में होने वाले आगामी सहकार सम्मेलन के लिए सौहार्दपूर्ण निमंत्रण दिया, जो अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है।
सीएम शर्मा ने सहकार से समृद्धि अभियान के तहत 54 पहलों के सफल कार्यान्वयन के लिए आभार व्यक्त किया।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम भजनलाल शर्मा ने केंद्रीय आवास, शहरी मामले एवं ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान सीएम ने शहरी जल निकासी, पेयजल उपलब्धता, मेट्रो रेल विस्तार, बेहतर सार्वजनिक परिवहन और ऊर्जा उत्पादन और आपूर्ति सहित बुनियादी ढांचे के विकास पर ध्यान केंद्रित किया।
मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से कई जिलों में शहरी परिवहन के विस्तार की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जयपुर मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण के लिए संयुक्त उद्यम मॉडल के तहत शीघ्र स्वीकृति और वित्तीय सहायता तथा केंद्रीय सहायता को शीघ्र जारी करने का अनुरोध किया।
ऊर्जा के क्षेत्र में सीएम शर्मा ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के माध्यम से कृषि उपभोक्ताओं को दिन में बिजली आपूर्ति के लिए आरडीएसएस परियोजना के तहत 1,368 करोड़ रुपए की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की मंजूरी मांगी।
मुख्यमंत्री शर्मा ने केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात की। उन्होंने जन सुविधा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए रेलवे नेटवर्क विस्तार पर चर्चा की।
इसके बाद केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री जी. किशन रेड्डी के साथ एक अलग बैठक में शर्मा ने सतत खनिज संसाधन विकास, खनन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, निवेश के अवसरों और राजस्थान के बिजली संयंत्रों के लिए लगातार कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।