राजस्थान  :बस पलटने से एक महिला सहित छह लोग घायल

राजस्थान के हनुमानगढ में आज एक तेज रफतार निजी बस के पलट जाने से एक महिला सहित छह लोग घायल हो गये ।;

Update: 2018-08-27 13:40 GMT

जयपुर । राजस्थान के हनुमानगढ में आज एक तेज रफतार निजी बस के पलट जाने से एक महिला सहित छह लोग घायल हो गये ।

हादसे में घायल हुये लोगों को रावतसर के सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां से दो को गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार जयपुर से श्रीगंगानगर जा रही निजी ट्रेवल्स कंपनी की स्लीपर बस आज तडके हनुमानगढ किशनगढ मेगाहाईवे के निकट एक मोड पर अनियंत्रित होकर पलट गयी । हादसे के समय बस में सवार यात्राी गहरी नींद में थे। बस के पलटते ही वहां चीख पुकार मच गयी । 

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल हुये लोगों में श्रीमती सरोज, हिमांशु खंडेलवाल, संजीव , कुलविंदर , राजीव और एक अन्य युवक शामिल है।
 

Tags:    

Similar News