राजस्थान भाजपा ने बजट को गरीब और किसानों को समर्पित बताया

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गाँव, गरीब और किसान को समर्पित बजट है

Update: 2019-07-06 03:16 GMT

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह गाँव, गरीब और किसान को समर्पित बजट है। 

उन्होंने कहा कि बजट में किसानों की आय दोगुनी, 2022 तक हर नल में जल, डेयरी उद्योग को बढ़ावा देना, उच्च शिक्षा के लिए चार सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था करना प्रमुख है। भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लोकसभा में प्रस्तुत बजट से अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण सुधार होने होगा। हमारी अर्थव्यवस्था पांच वर्ष में 2.7 खरब डाॅलर तक पहुँची है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का मकसद है कि ‘‘मिनिमम गवर्नमेन्ट-मैग्जिमम गवर्नेन्स’’ जिससे यह साबित होता है कि यह सरकार आमजन की सरकार है। पिछले पांच वर्ष में अर्थव्यवस्था में जो मजबूती आई है उसमें यह बजट मील का पत्थर साबित होगा।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बजट को गरीब और किसान के विकास एवं देश को विकास के पथ पर लेकर जाने वाला बताया जबकि अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष रामकिशोर मीना ने बजट को किसानों की आय बढ़ाने वाला, कृषि क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को विकास देने वाला बताया है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया कि बजट उद्योगों को नई दिशा देने वाला है। लघु उद्योगों के लिए कर में दो प्रतिशत की कमी की है इससे उद्यमियों को बहुत बड़ा लाभ मिला है।

Full View

Tags:    

Similar News