राजस्थान विधानसभा चुनाव: 1 बजे तक 40 प्रतिशत से अधिक मतदान

मामूली झगड़े एवं एवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा हैं;

Update: 2018-12-07 16:06 GMT

जयपुर। राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में अपराह्न एक बजे तक चालीस प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मामूली झगड़े एवं एवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी को छोड़कर मतदान शांतिपूर्वक चल रहा हैं और अपराह्न एक बजे तक 41़ 51 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस दौरान भरतपुर के कामां में 49.23 प्रतिशत मतदाता अपने मत डाले चुके थे।

इसी तरह जयपुर के आमेर में 47.61 , चौमू में 46.36, सिविल लाइंस 38.66 सांगानेर 36.79 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

इस दौरान अलवर जिले के तिजारा में 48 बहरोड़ में 39.33 अलवर ग्रामीण में 44.17 टोंक में 39.60 अजमेर के पुष्कर 45़ 36 अजमेर दक्षिण में 35.36 एवं सीकर में 35 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इसी तरह अब तक अन्य क्षेत्रों में तीस से चालीस प्रतिशत मतदान होने के समाचार हैं।

सुबह कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण मतदान शुरु होने में थोड़ी देरी हुई लेकिन अब मतदान सुचारु रुप से चल रहा हैं और कुछ स्थानों पर मामूली झगड़े को छोड़कर कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली हैं।

Full View

Tags:    

Similar News