राजस्थान विधानसभा चुनाव : दोपहर 3 बजे तक 60 फीसदी मतदान
राजस्थान विधानसभा चुनाव में मतदान धीरे धीरे अपनी रफ्तार पकड़ता जा रहा;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-07 16:09 GMT
जयपुर। राजस्थान की पन्द्रहवीं विधानसभा चुनाव के लिए हो रहे मतदान में तीन बजे तक साठ प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान चल रहा हैं और मतदान धीरे धीरे अपनी रफ्तार पकड़ता जा रहा हैं और तीन बजे तक प्रदेश में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था। इस दौरान राजधानी जयपुर सहित कई मतदान केन्द्रों पर बीस से तीस प्रतिशत तक मतदान हो चुका जबकि कई मतदान केन्द्रों पर मतदान दस से बीस प्रतिशत ही पहुंच पाया।
सबुह कई स्थानों पर ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी के कारण मतदान शुरु होने में थोड़ी देरी हुई लेकिन अब मतदान सुचारु रुप से चल रहा हैं और कहीं से कोई अप्रिय खबर नहीं मिली हैं।