राजस्थान : बस के पलटने से करीब 15 यात्री घायल

एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में यह बस अनियंत्रण होकर एक खड्डे में पलट गई।;

Update: 2019-05-28 12:57 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में आज सुबह एक निजी बस के पलट जाने से करीब पन्द्रह यात्री घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में पीलीबंगा-रावतसर मार्ग पर लगभग तीन किलोमीटर दूर चक 26 एसटीजी के पास सुबह करीब आठ बजे एक मोटरसाइकिल को बचाने के प्रयास में यह बस अनियंत्रण होकर एक खड्डे में पलट गई। हादसे में करीब पन्द्रह यात्री घायल हो गये। 

राहगीरों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला और विभिन्न वाहनों से उन्हें पीलीबंगा सरकारी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक घायलों को हनुमानगढ़ रेफर किया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं। 

Full View

 

Tags:    

Similar News