राजस्थान : जोधुपर में विस्फोट से एक बालिका की मौत

 राजस्थान में जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में सेना की आवासीय काॅलोनी में आज विस्फोट होने से एक बालिका की मौत हो गई;

Update: 2017-12-29 23:33 GMT

जोधपुर। राजस्थान में जोधपुर के रातानाडा क्षेत्र में सेना की आवासीय काॅलोनी में आज विस्फोट होने से एक बालिका की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार क्षेत्र के शिकारगढ में सेना की आवासीय कॉलोनी में सेना की दस पैरा यूनिट के जवान धर्मेद्र की पुत्री खुशी (08) दोपहर में टयूशन के बाद घर लौटकर दरवाजा खोलने के लिए अपनी मां को आवाज लगाई। उसकी मां दरवाजा खोलने के लिए दरवाजे की तरफ बढ़ी थी कि अचानक बरामदें में जोरदार विस्फोट हुआ, बालिका जिसकी चपेट में आ गई। बालिका को सेना अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने बताया कि घटना के बाद पुलिस एवं सेना के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मामले में जांच शुरु कर दी गई। विस्फोट किससे हुआ एवं इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। 

Full View

Tags:    

Similar News