राजस्थान : सांड के हमले में एक बालक की मृत्यु

राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुहाना में आज सुबह आर्मी कैंटीन के पास सांड के मोटरसाइकिल पर हमला कर देने से एक सात वर्षीय बालक की मौत;

Update: 2019-09-07 15:23 GMT

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बुहाना में आज सुबह आर्मी कैंटीन के पास सांड के मोटरसाइकिल पर हमला कर देने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ढाणी टिलौड़ी हरियाणा निवासी सुरेश गुर्जर अपने सात साल के बेटे चिराग उर्फ कालिया के साथ एक मंदिर में जात देने जा रहा था कि बुहाना-सतनाली सड़क मार्ग पर आर्मी कैंटीन के पास सड़क पर खड़े एक आवारा सांड ने उनकी मोटरसाइकिल पर हमला कर दिया। सांड की टक्कर से चिराग उछलकर दूर जा गिरा एवं सिर फटने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में सुरेश हेलमेट पहने होने के कारण बच गया। उसके मामूली चोट आई।

Full View

Tags:    

Similar News