राजे का राज : प्रताड़ना से तंग पुलिसकर्मी ने परिवार समेत की आत्महत्या

राजस्थान के नागौर जिले में आज एक पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के कर्मचारी की प्रताड़ना से परेशान होकर परिवार के साथ फांसी का फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली।;

Update: 2018-01-21 17:01 GMT

जयपुर।  राजस्थान के नागौर जिले में आज एक पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के कर्मचारी की प्रताड़ना से परेशान होकर परिवार के साथ फांसी का फंदा लगाकर सामूहिक आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सुरपालिया थाना क्षेत्र के बागरासर गांव में सुबह पुलिसकर्मी गैनाराम (38) उसकी पत्नी संतोष (33) पुत्री सुमित्रा (22) पुत्र गणपत (20) के शव फांसी के फंदों पर लटके हुए मिले।
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई।

पुलिस को मौके पर मृतक गैनाराम के हाथ से लिखा पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें नागौर एसपी ऑफिस में तैनात एएसआई राधाकिशन माली पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या के लिए मजबूर होने की बात लिखी गई है।

रविवार को पुलिस कर्मी गेनाराम ने परिवार के साथ आत्महत्या करने से पहले तड़के चार बजे सोशल मीडिया पर हाथ से लिखा सुसाइड नोट डाला है, जिसमें उसके साथ परिवार के अन्य सदस्यों के भी हस्ताक्षर हैं।

गेनाराम ने सुसाइड नोट में बताया कि मार्च 2012 में वह पुलिस लाइन स्थित आवास में रहता था।
उस समय एएसआई राधाकिशन माली उसका पड़ौसी था तथा दोनों परिवारों में अच्छे सम्बन्ध थे।
राधाकिशन के परिवार में जब भी किसी प्रकार का काम पड़ता, गेनाराम व उसकी पत्नी पूरा सहयोग करते।

सुसाइड नोट में यह भी बताया है कि राधाकिशन के परिवार में जब डिलीवरी हुई तो गेनाराम की पत्नी अस्पताल में भी साथ रही थी।

मार्च 2012 को राधाकिशन परिवार सहित बाहर गया हुआ था और वापस लौटा तो घर का ताला खुला हुआ था और घर में चोरी की वारदात हो गई।

राधाकिशन ने चोरी का आरोप गेनाराम परिवार वालों पर लगा दिया। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद कई बार एफआर लगाई लेकिन राधाकिशन ने हर बार फाइल फिर खुलवा दी।

इस दौरान गेनाराम का जगह-जगह तबादला हुआ और काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कुछ दिनों पहले जांच अधिकारी ने गेनाराम के पुत्र के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश कर दिया, जिससे पूरा परिवार तनाव में आ गया और सामूहिक आत्महत्या का निर्णय कर लिया।

घटना की सूचना मिलते ही गेनाराम के जान-पहचान वालों के साथ रिश्तेदार बागरासर गांव पहुंच गए और शव उठाने से इनकार कर दिया।

गेनाराम के परिजन एएसआई राधाकिशन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इधर एसपी परिस देशमुख गेनाराम के परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी विभिन्न चैनलों पर आने के बाद जयपुर मुख्यालय से एसपी से जवाब मांगा गया है।पुलिस महानिदेशक ने पूरी घटना की रिपोर्ट तत्काल मांगी है।

 

Tags:    

Similar News