राज बब्बर ने विश्वविद्यालय और पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल

कांग्रेस ने आज कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं पर पुलिस कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशास जिम्मेदार है;

Update: 2017-09-26 21:17 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में छात्राओं पर पुलिस कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन जिम्मेदार है।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने यहां पत्रकारों से कहा कि ये तीनों इस मामले से निपटने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं और इसके लिए तीनों जिम्मेदार हैं।

उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में विश्वविद्यालय के कुलपति की भूमिका सबसे गड़बड़ रही है।

कुलपति ने इस संबंध में अपना बचाव करते हुए जो बयान दिया है वह शर्मनाक है और लगता ही नहीं है कि यह बयान बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय के कुलपति का है।

उन्होंने कहा कि इस बयान से साफ हो गया है कि कुलपति गलत तरीके से बचाव की मुद्रा में आ गए है और वह उल्टी सीधी दलीलें दे रहे हैं।

कुलपति ने यहाँ तक कह दिया कि महामना मदनमोहन मालवीय की मूर्ति को छात्राओं ने नुकसान पहुंचाया है और इससे स्थिति बिगड़ी है।

श्री बब्बर ने कहा कि बीएचयू में एक हजार विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और ऐसा शायद पहली बार हुआ है।

इस तरह के मामलों में प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखायी जाती है लेकिन बीएचयू मामले में कुलपति के दबाव में एक हजार विद्यार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Tags:    

Similar News