रायपुर : आचार संहिता के उल्लंघन में भरे ट्रक को पकड़ा
उपाध्याय ने आरोप लगाया कि इसे चुनावों में लोगो को टिफिन बांटने के लिए सत्तारूढ़ दल के लोगो ने मंगाया था;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीरगांव इलाके में टिफिन से भरे टो ट्रको को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कल रात घेर लिया और विशेष सचल दस्ते को बुलाकर उसे सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार चुनाव में मजदूरों को बांटने के लिए दो ट्रकों में टिफिन लदे होने की सूचना कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने पार्टी नेता विकास उपाध्याय को दी।
वह बडी संख्या में लोगो के साथ मौके पर पहुंच गए और ट्रकों को घेरकर चुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के लिए गठित विशेष दल एवं प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को देते हुए उनसे मौके पर पहुंचने का अनुरोध किया।
रायपुर पश्चिम विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी संदीप अग्रवाल ने बताया कि देर रात सूचना मिलने पर फ्लाईंग स्कॉड प्रभारी एम.एस.अंसारी की टीम मौके पर पहुंचकर टिफिन से भरे ट्रक को जप्त कर लिया है वहीं गोदाम को भी सील कर दिया है।मामला दर्ज कर जॉच जारी है।
कांग्रेस नेता ने बताया कि सम्बधित ट्रकों के ड्राइवरों से हुई बातचीत के हवाले से दावा किया कि एक बड़े कन्टेनर से कई ट्रकों में टिफिन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किए गए है।