लाठी से पीट कर पिता की हत्या,आरोपी पुत्र फरार
रायपुर ! टिकरापारा थाना अंतर्गत गबरापारा मठपारा में पिता पुत्र के बीच हुएं विवाद में पुत्र ने लाठी से पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी। दर रात घटी घटना को लेक र मोहल्ले में सनसनी फै ली रही।;
रायपुर ! टिकरापारा थाना अंतर्गत गबरापारा मठपारा में पिता पुत्र के बीच हुएं विवाद में पुत्र ने लाठी से पीट-पीट कर पिता की हत्या कर दी। दर रात घटी घटना को लेक र मोहल्ले में सनसनी फै ली रही। पुलिस ने आरोपी पुत्र को घटना के बाद से फरारा बताया है। बताया गया कि गबरापारा मठपारा निवासी मधोराम देवांगन 60 वर्ष लेथ मशीन में काम करता है। रविवार की रात वह काम से आकर घर में बैठा था । इसी दौरान आरोपी पुत्र जयकिशन उर्फ मंटू का अपने पिता से किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। ऐसे में उसका बड़ा भाई मनोज देवांगन घर आ गया। पिता से झगडते देख मनोज ने अपने छोटे भाई जयकिशन की पिटाई कर दी जिसके बाद घर अन्य सभी सदस्य शादी समारोह में शामिल होने के लिये चल दिये। घर में आरोपी जयकिशन व उसके पिता माधो राम देवांगन रह गये। इस दौरान एक बार फिर जयकिशन ने अपने पिता से भाई के हाथ मार खिलवाते हो कह कर विवाद करने लगा उसने आक्रोश में आकर घर में रखे लाठी से पिता को पिटने लगा। पिता के पिटाई करते हुए एक लाठी सर मेें लग गई। जिससे वृद्ध पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इधर मोहल्ले में यह खबर आग की तरह फैल गई । इससे सनसनी फैली रही मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा । घटना केे बाद आरोपी पुत्र लाठी को लेकर फरार है। पुलिस ने सूचना मिलने पर घटना स्थल से खून से लथपथ वृद्ध पिता की लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये अम्बेडकर अस्पताल भिजवा दिया है। वहीं मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हत्या के अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।