उदयन ने माता-पिता की हत्या गला घोंटकर की थी

रायपुर ! सीलियर कीलर उदयन दास ने अपने माता-पिता की हत्या गला घोटकर की थी। जिसके बाद उसने लाश को घर में दफन कर दिया था।;

Update: 2017-02-24 05:09 GMT

पुलिस ने बैंक से अहम दस्तावेज प्राप्त किये
रायपुर !   सीलियर कीलर उदयन दास ने अपने माता-पिता की हत्या गला घोटकर की थी। जिसके बाद उसने लाश को घर में दफन कर दिया था। यही नहीं आरोपी ने 20 से 22 एफडीआर की राशि को खाते में ट्रांसफर करने के लिये विदेश मंत्रालय का फर्जी सील बनवाया था।
इधर मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने माता पिता के सेंट्रल बैंक तथा फेडलर बैंक से दस्तावेज जब्त किये है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने जुलाई 2011 में जब उसके माता पिता को उसे पढ़ाई से संबंधित अहम जानकारी हाथ लग गई। जिसमें वह बीई के प्रत्येक सेमेस्टर में फेल होने की जानकारी माता-पिता से छिपाते हुए चले आया था। माता-पिता को पता चलने के बाद उन लोगों ने उसे जमकर फटकार लगाई थी। जिससे वह नाराज हो गया और उसने मन ही मन में माता-पिता की हत्या करने की योजना बना डाली। जिसमें उसने सबसे पहले माता इन्द्राणी दास की गला घोंटकर हत्या की और फिर पिता बी के दास को चाय में नशे की गोली खिलाकर उनकी भी गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों लाशों को ठिकाना लगाने के लिये घर में उफन कर दिया। पुलिस ने बताया कि वह हत्या करने के बाद भोपाल चले गए। पुलिस ने बताया कि माता-पिता बैंक के बैंक खातें जमा राशि को चेक व एटीएम के माध्यम से निकालते रहा था। पुलिस ने बताया कि चेक बुक खत्म हो गई उसके बाद भी आरोपी माता इन्द्राणी दास के नाम फर्जी हस्ताक्षर वाला आवेदन तैयार किया और माता के खाते से राशि आहरण करने के लिये तीन चेक बुक और प्राप्त की जिसे उसने 2014 में प्राप्त किया। इधर माता-पिता के खाते में जमा राशि तथा 20 से 22 एफडीआर का पता चलने के बाद आरोपी ने विदेश मंत्रालय का फर्जी सील बनवा लिया। जिसके बाद वह माता-पिता के जीवित होने के प्रमाण पत्र देकर उनके खाते से राशि का आहरण करता रहा।

Tags:    

Similar News