सीबीआई द्वारा गिरफ्तार छत्तीसगढ़ के आईएएस बाबूलाल अग्रवाल निलम्बित
रायपुर ! छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आज गिरफ्तार राज्य के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बाबूलाल अग्रवाल को निलम्बित कर दिया है।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-21 21:19 GMT
रायपुर ! छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्रीय जांच ब्यूरों(सीबीआई) द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में आज गिरफ्तार राज्य के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा बाबूलाल अग्रवाल को निलम्बित कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के निर्देश पर देर शाम श्री अग्रवाल को निलम्बित करने का आदेश जारी कर दिया गया। आदेश के अनुसार श्री अग्रवाल के खिलाफ आपराधिक मामले की जांच के विचाराधीन होने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
सीबीआई दिल्ली की टीम ने दो दिन पूर्व श्री अग्रवाल के निवास पर यहां छापे की कार्रवाई की थी। इसके बाद कल उन्हे सीबीआई के भिलाई कार्यालय में बुलाकर तीन घंटे पूछताछ की गई थी। सीबीआई आज सुबह उन्हे ,उनके साले तथा एक अन्य को सुबह विमान से दिल्ली लेकर गई,जहां से उनकी गिरफ्तारी की खबर आई।