बरसाती पानी से आमजन को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा: धानक

बरसाती पानी से खेती अथवा आवासीय इलाकों में कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा तथा इस सम्बंध में अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने को कहा गया है।;

Update: 2020-07-23 16:50 GMT

हिसार । हरियाणा के पुरातत्व-संग्रहालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा है कि बरसाती पानी से खेती अथवा आवासीय इलाकों में कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा तथा इस सम्बंध में अधिकारियों को तत्परता से कार्य करने को कहा गया है।

श्री धानक ने उकलाना हलके के कई गांवों के बाहरी इलाकों में बरसाती पानी घुसने के मामले में बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर उचित कदम उठाने को कहा। उल्लेखनीय है कि गत दिनों क्षेत्र में तेज बारिश होने से बरवाला के निचले इलाकों में बरसाती पानी खड़ा हो गया था जिस पर किसानों अपनी फसलें बचाने के लिये श्री धानक से उचित कदम उठाने का अनुरोध किया था।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि गांव उकलाना, बिठमड़ा, फरीदपुर सहित अन्य गांवों के जिन रिहायशी इलाकों में बरसाती पानी आया है उसे तुरंत मोटर पम्पसेट लगाकर बाहर निकाला जाए। मंत्री के आदेशों के बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार, तहसीलदार अनिल परुथी, बीडीपीओ मनोज कुमार, नायब तहसीलदार धर्मवीर नैन ने आज उक्त गांवों का दौरा किया। एसडीएम ने राज्य मंत्री को बताया कि बरसाती पानी निकालने के लिए पम्पसेट मंगाए गये हैं और आवासीय क्षेत्रों सहित गांव की ओर आ रहे बरसाती पानी को निकालने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

 

Full View

Tags:    

Similar News