बाढ़ प्रभावित केरल में रेलवे ने पेयजल भेजे

इस समय सबसे प्रलयकारी बाढ़ आपदा का सामना कर रहे केरल में भारतीय रेलवे ने टैंकरों और बोतलों में बंद 2.8 लीटर पेयजल भेजे हैं;

Update: 2018-08-18 01:12 GMT

नई दिल्ली। इस समय सबसे प्रलयकारी बाढ़ आपदा का सामना कर रहे केरल में भारतीय रेलवे ने टैंकरों और बोतलों में बंद 2.8 लीटर पेयजल भेजे हैं। रेल मंत्रालय के मीडिया निदेशक राजेश दत्त वाजपेयी ने कहा, "दक्षिण रेलवे ने इरोड जंक्शन से शुक्रवार शाम चार बजे सात टैंकरों में पेयजल भरकर एक पानी की एक विशेष गाड़ी भेजी है, जिसमें 2.8 लाख लीटर पेयजल है।"

उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्रम जाने वाली यह विशेष रेलगाड़ी डिंडीगुल, मदुरै और तिरुनेलवेली से होते हुए जाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि तमिलनाडु के चेंगलपत्तू से पेयजल लेकर सात टैंकर को भेजा जा चुका है।

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बोतल-बंद पानी मुहैया करा रहा है।

उन्होंने कहा, "आज (शुक्रवार को) परसाला रेल नीर केंद्र से 2,740 कार्टन भेज दिए गए हैं। भारतीय रेलवे के परसाला केंद्र से पानी की बोतलों के 10,000 अन्य कार्टन (एक लाख बोतलें) भेजने की तैयारी चल रही है।"

उन्होंने कहा कि पेयजल के लगभग 15,000 कार्टन तमिलनाडु के पलूर केंद्र से भेजे जा रहे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News