रेलवे ने कपूरथला इकाई को दोबारा खोला, 2 दिन में बने 2 डिब्बे

भारतीय रेलवे ने देशभर में हुई तालाबंदी के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के खातिर पार्सल कोचों की मांग को देखते हुए कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री में उत्पादन करना शुरू कर दिया है;

Update: 2020-04-25 22:48 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने देशभर में हुई तालाबंदी के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के खातिर पार्सल कोचों की मांग को देखते हुए कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री में उत्पादन करना शुरू कर दिया है। रेल मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री ने 28 दिनों के बाद अप्रैल में उत्पादन कार्य को दोबारा शुरू कर दिया है। गृह मंत्रालय और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी सावधानी के सभी मानकों व दिशा-निदेशरें को ध्यान में रखते हुए कारखाने को खोला गया है।

उन्होंने कहा कि फैक्ट्री परिसर में रहने वाले 3,744 कर्मचारियों को काम पर जाने की अनुमति दी गई है। भारतीय रेलवे की अन्य इकाइयों में भी काम तब शुरू होगा, जब उन्हें कहा जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि संसाधनों की सीमित उपलब्धता के बावजूद दो दिनों के भीतर कपूरथला रेलवे कोच फैक्ट्री ने दो डिब्बे बनाए हैं।

अधिकारी ने कहा कि एक एलएचबी उच्च क्षमता वाली पार्सल वैन औद एक सामान सह जनरेटर कार बनाई गई है।

तीन शिफ्टों में कर्मियों को अलग-अलग समय पर बुलाया जा रहा है और लॉकडाउन के बाद काम में शामिल होने वाले श्रमिकों को सेफ्टी किट दी गई है, जिसमें मास्क, सैनिटाइजर की बोतल और साबुन इत्यादि शामिल हैं।

Full View

Tags:    

Similar News