रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दिए कुशीनगर हादसे के जांच के आदेश
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वाहन के मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत के मामले में आज जांच के आदेश दिये;
नयी दिल्ली। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक स्कूल वाहन के मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत के मामले में आज जांच के आदेश दिये।
#SpotVisuals: 11 school students dead after the vehicle they were travelling in collided with a train at an unmanned crossing in Kushinagar. pic.twitter.com/k49UvEcEaT
गोयल ने ट्वीट कर कहा “कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुखद समाचार मिला, मैंने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। मृतकों के परिवारजनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।”
कुशीनगर में हुए हादसे में स्कूली बच्चों की मृत्यु का दुःखद समाचार मिला, मैंने सीनियर अधिकारियों द्वारा हादसे की इन्क्वायरी के निर्देश दिए हैं, मृतको के परिवार जनों को रेलवे की ओर से दो लाख रुपये की सहायता दी जायेगी जो उप्र सरकार द्वारा दी जा रही दो लाख की राशि के अतिरिक्त होगी।
गौरतलब है कि कुशीनगर के बिशनपुरा क्षेत्र में आज सुबह एक स्कूल वाहन मानव रहित रेलवे क्रासिंग पर ट्रेन से टकराने के कारण चालक समेत 13 बच्चों की मौत हो गई और छह घायल हो गये। हादसे में मौके पर ही दस बच्चों एवं चालक की मृत्यु हाे गई जबकि दो बच्चों ने बाद में दम तोड़ दिया। छह बच्चों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जिसमें तीन की हालत गंभीर है।