रेल चेयरमैन ने लोको पायलटों की लॉबी व सुविधाओं का लिया जायजा
अश्वनी लोहानी, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड पूर्व मध्य रेलवे की एक दिवसीय अधिकारिक दौरे पर रायपुर पहूंचे।;
दल्लीराजहरा-रायपुर। अश्वनी लोहानी, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड पूर्व मध्य रेलवे की एक दिवसीय अधिकारिक दौरे पर रायपुर पहूंचे। श्री लोहानी ने रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों की बैठक ली। इसके पश्चात उन्होनें चालक एवं गार्ड लॉबी व रनिंग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेयरमैन ने लोको पायलटों की लॉबी तथा उसमें उपलब्ध सुविधाओ का जायजा लिया। रायपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान पीपी यार्ड भिलाई में तकनीकी काम करने वाली महिला कर्मचारियों से बात की तथा रायपुर मंडल के ट्रेकमेनों से संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली एवं उनको प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रत्यक्ष रुप से चर्चा की। रायपुर स्टेशन के पूछताछ कार्यालय में कार्यरत दिव्यांगों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रायपुर स्टेशन पर दिए जा रहे खाद्य पदार्थों के बारे में संचालकों से पूछताछ की तथा अन्य सभी यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।
इसके पश्चात अश्वनी लोहानी, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड विन्डो ट्रेलिंग करते हुए बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन, रायपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कौशल किशोर एवं अन्य अधिकारीगण साथ थे। बिलासपुर आगमन के पश्चात श्री लोहानी ने बिलासपुर स्टेशन पर टेऊकमैन कर्मचारियों से संवाद कर उनका हाल-चाल लिए। तत्पश्चात् श्री लोहानी ने बिलासपुर स्थित कोचिंग डिपों का निरीक्षण किये। बिलासपुर कोचिंग डिपों में उन्होनें यंत्रीकृत लांड्री, कोच मेंटेनेस तथा कोचों में बायोटायलेट फिटिंग प्रक्रिया की जानकारी ली।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय स्थित सभागार में अश्वनी लोहानी, चेयरमैन, रेलवे बोर्ड ने बिलासपुर मंडल एवं मुख्यालय के अधिकारियों के साथ बैठक कर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चल रहे रेल विकास से संबंधित परियोजनाओं एवं यात्री सुविधाओं की जानकारी लिए। बैठक में चेयरमैन महोदय के समक्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण कार्यो से संबंधित पावर पाइंट प्रेजेण्टेशन का भी प्रदर्शन किया गया। रायपुर में कार्मिक पोर्टल क्।त्च्।छ का शुभारंभ किय गया। इस पोर्टल के माध्यम से कर्मचारियों की सभी जानकारियां जैसे: इन्कम टैक्स, सीनियारिटी, सैलरी स्लिप, छुट्टी की जानकारियों के साथ साथ आईटी से संबंधित प्रश्न बैंक की भी जानकारी एक ही जगह पर उपलब्ध हो सकेगी।