कोरोना मामले बढऩे से रायपुर में रेलवे अलर्ट, रोज हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच 

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढऩे से एक बार फिर से रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है;

Update: 2021-10-31 10:00 GMT

  रायपुर। राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना के केस बढऩे से एक बार फिर से रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य गेट पर कोरोना की जांच बढ़ा दी गई है। एक.एक यात्रियों की जांच रिपोर्ट देखी जा रही है। बिना जांच वाले यात्रियों की कोरोना जांच के बाद निगेटिव आने पर ही ट्रेन में सफर करने की अनुमति दी जा रही है। स्टेशन में बनाए गए कोरोना जांच सेंटर में पिछले पांच.छह दिनों से रोजाना एक हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच की जा रही है। दस दिन के भीतर नौ हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच की जा चुकी है।

हालांकि इनमें से अब तक केवल छह यात्री ही पाजिटिव पाए गए है। इन यात्रियों को विशेष निगरानी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्टेशन में जांच की रफ्तार इसलिए बढ़ाई गई है ताकि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से बचाया जा सके। दुर्गा पूजा के बाद से राजधानी रायपुर समेत पूरे राज्य में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में रायपुर रेलवे स्टेशन में विशेष एहतियात बरती जा रही है।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राज्यों से यहां आने और जाने वाले यात्रियों की कोरोना की जांच अनिवार्य कर दिया गया है जिन यात्रियों के पास ताजा कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं है उनकी जांच के बाद ही जाने दिया जा रहा है। पिछले दस दिनों में 9208 यात्रियों की जांच की जा चुकी है हालांकि राहत की बात यह है कि केवल छह यात्री ही पाजिटिव निकले है। 

नहीं मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन फिलहाल यात्रियों को पहले जैसी सुविधाएं देने को तैयार नहीं है। पिछले डेढ़ साल से स्पेशल ट्रेन के नाम से यात्रियों से अधिक किराया लिया जा रहा है और अगले छह महीने और कोरोना शर्तें रेलवे ने यथावत जारी रखना तय किया है। लिहाजा सफर के दौरान न तो रेलवे की तरफ से पेंट्रीकार से भोजन के पैकेट मिलेंगे न ही एसी कोच में कंबलए चादर और तकिया की सुविधा ही मिलेगी। केवल बाहर से भोजन पैकेट लाकर वेंडर दे रहे है। 

बढ़े हुए किराये पर ही सफर

एक्सप्रेस मेल स्पेशल ट्रेनों में डेढ़ गुना और लोकल स्पेशल में तीन गुना अधिक किराया देकर यात्रियों को फिलहाल सफर करना होगा। मास्क नहीं लगाने पर पांच सौ रुपए का जुर्माना भी देना होगा। पहले जैसा ट्रेनों के सामान्य परिचालन की सुविधा फिलहाल यात्रियों को नहीं मिलेगीए क्योंकि रेलवे बोर्ड ने यह साफ कर दिया है कि केवल कंफर्म टिकट होने पर ही ट्रेनों में अनुमति होगी। 

रेलवे अफसरों का कहना है कि यात्रियों की संख्या बढऩे पर इन्हीं गाडिय़ों में अतिरिक्त कोच और पूजा स्पेशल के नाम से ट्रेनें चलाई जाएंगी। वर्तामान में रायपुर स्टेशन से होकर सौ के करीब ट्रेनें चल रही हैं। इनमें लोकल ट्रेन भी शामिल हैं।

कोरोना जांच के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा

कोरोना संक्रमण की रफ्तार फिर से बढऩे पर रायपुर रेलवे स्टेशन में विशेष एहतियात बरती जा रही है। एक.एक यात्रियों की कोरोना जांच के बाद ही भीतर प्रवेश दिया जा रहा है। पिछले सप्ताह भर रोज एक हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना जांच हो रही है।

Full View

Tags:    

Similar News