कश्मीर में ट्रैक की मरम्मत होने के कारण रेल सेवाएं तीसरे दिन भी स्थगित
जम्मू-कश्मीर में ट्रैक के मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाने के कारण आज तीसरे दिन रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं;
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में ट्रैक के मरम्मत का काम पूरा नहीं हो पाने के कारण आज तीसरे दिन रेल सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं। प्रदर्शनकारियों ने गत बुधवार को रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाया था जिसके चलते दो दिनों तक ट्रेनों का परिचालन नहीं हो पाया था।
एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि हम लोग रेल सेवा को बहाल नहीं कर सकते हैं क्योंकि ट्रैक के मरम्मत का काम अभी जारी है। उन्होंने बताया कि उत्तर कश्मीर में बारामूला से श्रीनगर होते हुए जम्मू क्षेत्र के बनिहाल जाने वाली ट्रेनें अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी।
उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर के पंजगम में प्रदर्शन के बाद तीन सौ ट्रैक-सर्किट ऑपरेटिंग क्लिप (टीसीओसी) गायब हो गए थे जिन्हें लगाने का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व में ट्रेन सेवा को सुरक्षा कारणों से पुलिस के परामर्श पर स्थगित किया गया था लेकिन इस बार सभी ट्रेनों को ट्रैक क्षतिग्रस्त होने की वजह से रोका गया है। उन्होंने बताया कि गत दिनों घाटी में रेल कोचों, ट्रैक तथा बिजला व्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है।
इस महीने यह सातवां मौका है जब घाटी में रेल सेवाएं स्थगित की गई हैं। पिछले महीने आठ बार रेल सेवा स्थगित करनी पड़ी थी।
उन्होंने बताया कि रेल सेवा आम लोगों के लिए है लेकिन हम उनकी सुरक्षा से समझौता नहीं कर सकते हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर दिया है क्योंकि ट्रेन परिवहन को अन्य परिवहनों की तुलना में बहुत ही सस्ता, सुरक्षित और तेज माना जाता है।